पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर पर हमले में विस्फोटक के तौर पर ट्राइ नाइट्रो टाल्यून (TNT) का इस्तेमाल हो सकता है। इसका खुलासा पंजाब के DGP वीके भावरा ने किया। हमले के बाद मीडिया से बातचीत में DGP ने कहा कि हेडक्वार्टर पर प्रोजेक्टाइल से हमला किया गया है। जिस वक्त हमला हुआ, कमरे में कोई नहीं था। इसका इंपैक्ट भी दीवार पर आया है। इस मामले में आतंकी हमले के एंगल पर DGP ने कहा कि अभी इसकी जांच की जा रही है। इस मामले में कोई गिरफ्तारी होगी तो इसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी।
इस मामले में पुलिस इंटेलिजेंस के सूत्रों से बड़ी जानकारी सामने आई है। इस हमले के जरिए इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग को उड़ाने की साजिश थी। हालांकि निशाना चूक गया। विस्फोटक खिड़की के अंदर जाने के बजाय दीवार से टकरा गया। रक्षा विशेषज्ञ भी मान रहे हैं कि अगर विस्फोटक सीधे कमरे में जाता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध हिरासत में लिए हैं। सूत्रों के मुताबिक विदेशी हैंडलरों ने ही यह टास्क दिया था। इस बिल्डिंग में पंजाब पुलिस के आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल यूनिट (OCCU) और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) का ऑफिस भी है। ऐसे में इसके पीछे गैंगस्टरों का भी हाथ होने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस को बड़ी लीड मिली : DGP
DGP ने कहा कि पुलिस को बड़ी लीड मिली हैं। जल्द ही पूरे केस को सॉल्व कर लिया जाएगा। वहीं इस मामले में संदिग्ध स्विफ्ट कार के बारे में बड़ी जानकारी मिली है। यह स्विफ्ट कार धमाके के बाद हरियाणा की तरफ गई है। वहां भी पुलिस ने रेड कर कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम भी मोहाली पहुंचकर जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, हमला करीब 80 मीटर दूर से किया गया है। अज्ञात हमलावर पर केस दर्ज कर लिया है। इसके बाद इंटेलिजेंस इलाके में CCTV फुटेज, मोबाइल टावर खंगाल रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी, यानी AAP के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मोहाली ब्लास्ट उन लोगों की कायराना हरकत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं।

इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर की बिल्डिंग को जाते रास्ते को पुलिस ने सील कर दिया है
कार से घूमते दिखे दो संदिग्ध
पुलिस को हमले के वक्त बाहर एक स्विफ्ट कार घूमती दिखी है। इसी कार से अटैक किए जाने की आशंका है। हमले के बाद यह कार वहां से गायब हो गई। उसमें 2 संदिग्ध होने की सूचना है। इसके लिए हेडक्वार्टर के सामने की पार्किंग का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है।
NIA की टीम पहुंची
इस हमले के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी एक्टिव हो गई है। NIA की एक टीम मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे पंजाब इंटेलिजेंस ऑफिस पहुंच गई। NIA आतंकी एंगल होने की वजह से इसकी जांच के लिए पहुंची है। पुलिस की चिंता इसलिए ज्यादा है, क्योंकि ऐसे हथियार अफगानिस्तान में इस्तेमाल होते रहे हैं। इसके अलावा रूस-यूक्रेन जंग में भी इनके इस्तेमाल की बात कही जा रही है।

हमले से बिल्डिंग की खिड़कियों के शीशे टूट गए, हालांकि इसमें कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
CM ने अफसरों की मीटिंग बुलाई, बोले- माहौल खराब करने वालों को बख्शेंगे नहीं
मोहाली में हुए ब्लास्ट के मामले में CM भगवंत मान ने पुलिस अफसरों की मीटिंग बुला ली है। जिसमें इंटेलिजेंस विंग के अफसरों को भी बुलाया गया है। CM मान ने कहा कि काफी अर्से से देश के दुश्मन पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिशें कर रहे हैं। हालांकि, पंजाब का भाईचारा इतना मजबूत है कि ऐसे लोग अपने इरादों में सफल नहीं हो पा रहे। कल रात मोहाली में हुए ब्लास्ट के बाद उन्होंने पंजाब पुलिस के DGP और इंटेलिजेंस के अफसरों के साथ मीटिंग की है। इस घटना से जुड़ी बारीक से बारीक डिटेल निकाली जा रही है। इस ब्लास्ट को लेकर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अभी कुछ और गिरफ्तारियां की जाएंगी। पंजाब पुलिस इस ब्लास्ट की जड़ तक पहुंचेगी। शाम तक काफी कुछ स्पष्ट हो जाएगा और बड़ा खुलासा किया जाएगा।

हमले के बाद पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर के कमरों में रखा हुआ सामान बिखर गया।
दिन के वक्त होता हमला तो होता बड़ा नुकसान
मोहाली में इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर यह हमला सोमवार शाम 7.45 बजे हुआ। तब तक छुट्टी हो चुकी थी। वहां से तमाम बड़े अफसर और कर्मचारी घर जा चुके थे। जिस वक्त हमला हुआ, सिर्फ नाइट ड्यूटी वाली टीम ही मौजूद थी। इस वजह से कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ। हेडक्वार्टर के आसपास एक प्राइवेट अस्पताल और स्कूल भी है। बगल में ही मोहाली के SSP का भी ऑफिस है।

इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर्स पर हमले के बाद मौके से बरामद हुआ सेल्फ प्रॉपेल्ड रॉकेट।
CM ने DGP से रिपोर्ट तलब की
हमले का पता चलते ही CM भगवंत मान हरकत में आ गए। उन्होंने DGP वीके भावरा से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है। फिलहाल पुलिस हथियार की जांच करवा रही है। इसके लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। वहीं कल पुलिस ने बम निरोधक दस्ते को बुलाकर भी इसकी जांच करवाई थी।

जांच टीम ने हमले में इस्तेमाल किया गया हथियार जब्त कर उसे सील कर दिया है।
RPG क्या है?
रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से किसी भी टैंक, बख्तरबंद गाड़ी, हेलिकॉप्टर या विमान को उड़ाया जा सकता है। इसकी रेंज 700 मीटर होती है। रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड कंधे पर रखकर दागा जाता है। यह मिसाइल हथियार है जो विस्फोटक वारहेड से लैस रॉकेट लॉन्च करता है। अधिकांश RPG को एक व्यक्ति द्वारा ले जाया जा सकता है, यानी इसे अकेले कोई शख्स ऑपरेट कर सकता है। हाल ही में अफगानिस्तान में तालिबान युद्ध के दौरान इसका इस्तेमाल किया गया था।

हमले से टूटे खिड़की के शीशे
जेल के बाहर मिला था बम
पंजाब में आतंक का साया पंजाब में लगातार आतंक का साया बढ़ रहा है। पिछले साल 23 दिसंबर को लुधियाना के कोर्ट कांप्लेक्स में बम ब्लास्ट हुआ था। 11 जनवरी को पुलिस ने गुरदासपुर से ढाई किलो RDX बरामद किया। इसके बाद 14 जनवरी को अमृतसर में 5 किलो विस्फोटक मिला। 21 जनवरी को फिर गुरदासपुर से 2 हैंड ग्रेनेड और 4 किलो RDX मिला था।
हाल ही में 23 अप्रैल को चंडीगढ़ स्थित बुड़ैल जेल के बाहर टिफिन बम मिला। जिसके भीतर करीब डेढ़ किलो RDX भरा हुआ था। 5 मई को हरियाणा की करनाल पुलिस ने इनोवा कार में सवार 4 आतंकियों को पकड़ा। जो 4 किलो RDX लेकर तेलंगाना जा रहे थे। इसके बाद कल ही तरनतारन में खंडहर में छिपाया साढ़े 3 किलो RDX बरामद किया गया था।