बॉलीवुड सेलेब्स की शादियां जितनी चर्चा में रहती हैं, उतने ही मशहूर इनके तलाक भी होते हैं. दिलचस्प बात ये है कि तलाक देने या लेने पर इन सेलेब्स की एलिमनी भी कम चर्चा में नहीं रहती. कई सेलेब्स ऐसे होते हैं जिन्हें तलाक के बदले तगड़ी एलिमनी चुकानी पड़ती है तो कुछ ऐसे होते हैं जिनको तलाक मिलने पर एलिमनी के तौर पर मोटी रकम हाथ लगती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में…
ऋतिक रोशन और सुजैन खान: ऋतिक और सुजैन की 14 साल पुरानी शादी 2014 में टूटी थी. इस दौरान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजैन ने ऋतिक से तकरीबन 400 करोड़ रुपए की एलिमनी मांगी थी. दोनों के बीच एलिमनी की रकम 380 करोड़ रुपए फाइनल होने के बाद तलाक फाइनल हुआ था.
सैफ अली खान और अमृता सिंह: सैफ-अमृता ने 2004 में तलाक लिया था. सैफ ने अमृता को 5 करोड़ रुपए की एलिमनी दी थी. अमृता से तलाक के बाद सैफ ने 2012 में करीना कपूर से शादी की थी.
संजय दत्त और रिया पिल्लई: संजय ने 1998 में अपनी दूसरी पत्नी रिया पिल्लई को तलाक दिया था. तलाक के बाद तक वह रिया के खर्चे उठा रहे थे. इसके अलावा उन्होंने रिया को सी-फेसिंग अपार्टमेंट और लग्जरी कार भी दी थी.
करिश्मा कपूर और संजय कपूर: 2016 में करिश्मा ने बिजनेसमैन संजय कपूर से तलाक ले लिया था. इस दौरान उन्हें संजय ने दोनों बच्चों के नाम पर 14 करोड़ के बॉन्ड खरीद कर दिए थे. इसके अलावा करिश्मा को संजय के पिता का एक घर भी दिया था.
फरहान अख्तर और अधुना भबानी: फरहान और अधुना का तलाक 2016 में हुआ था. फरहान ने अधुना को मंथली एलिमनी के बजाए एक मुश्त एलिमनी दी थी हालांकि ये खुलासा नहीं हो सका था कि ये रकम कितनी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान ने एलिमनी के साथ 10,000 स्क्वायर फ़ीट का बंगला विपाशना भी अधुना को दिया था.