मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 15वां सीजन चार बार आईपीएल खिताब अपने हाथ में उठा चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए कुछ खास नहीं गुजर रहा है. हाल यह है कि टीम अपने 12 मुकाबलों में महज चार जीत एवं आठ हार के बाद प्लेऑफ के रेस से बाहर हो गई है. टीम को अभी भी दो मुकाबले खेलने हैं, लेकिन ये मैच अब महज औपचारिक मैच रह गए हैं.

चेन्नई की टीम इस गम को भुला पाती उससे पहले चेन्नई के खेमे में एक बड़ी हलचल देखी गई. दरअसल टीम के 36 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि वह क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन उनके क्रिकेट करियर का आखिरी सीजन होगा. लेकिन कुछ देर बाद ही उन्होंने अपने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.
रायडू के इस पोस्ट से कहीं न कहीं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मौजूदा सीजन में टीम के खराब प्रदर्शन से खेमे में हलचल मची हुई है. पहले पहल रविंद्र जडेजा चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हुए अब उनके बाद रायडू का यह मामला सीएसके के खेमे में बड़ी हलचल के संकेत दे रहे हैं.
बात करें मौजूदा सीजन में रायडू के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस सीजन में अपनी टीम के लिए कुल 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 10 पारियों में उनके बल्ले से 27.10 की एवरेज से 271 रन निकले हैं. रायडू का मौजूदा सीजन में स्ट्राइक रेट 124.31 का है और उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी निकली है.