IPL के इस सीजन का 64वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई की डा. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। इससे पहले बीती 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से पंजाब के खिलाफ मैच जीता था। फिलहाल दोनों टीमों के लिए ही आज का मैच काफी महत्त्वपूर्ण है। दिल्ली कैपिटल भी अपने कुल 12 मैचों में से 6 जीती है और पांचवें नंबर पर है। पंजाब भी अपने 12 में 6 मैच जीती है। यह IPL की अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतने के बाद पूरी तरह जोश में हैं। दिल्ली ने जहां राजस्थान रॉयल्स को हराया था, वहीं पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर जीत हासिल की थी।

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (NIS), पटियाला से कोचिंग में डिप्लोमा होल्डर क्रिकेट कोच संजीव पठानिया ने कहा कि पंजाब की टीम का मिडिल आर्डर कुछ कमजोर है। इसका खामियाजा टीम को कई मैचों में भुगतना भी पड़ा है। वहीं ज्यादातर मैचों में या तो बल्लेबाज चले हैं और या गेंदबाजी में टीम ने कमाल किया है। वहीं जिन मैचों में पूरी टीम का प्रदर्शन बढ़िया रहा है उनमें टीम को जीत हासिल हुई है। कोच पठानिया ने कहा कि टीम को आलरांउडर्स को ज्यादा मौका देना चाहिए। अब टीम के सिर्फ 2 शैड्यूल्ड मैच रह गए हैं। टीम के पास खोने को कुछ नहीं है। पंजाब के पास दोनों मैच जीत कर अपनी स्थिति बेहतर करने का मौका है।

इनसे है टीम को उम्मीदें
कोच पठानिया ने कहा कि शिखर धवन और जॉनी बेयरस्ट्रो जैसे बेहतरीन बल्लेबाजों को बढ़िया साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना होगा। कप्तान मयंक अग्रवाल और भानुका राजपक्षा जैसे बल्लेबाजों को क्रीज पर टिके रह कर रन निकालने पड़ेगें। राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, केगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टन और ऋषि धवन जैसे गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा। इन्हें अपनी गेंदबाजी की लाइन और लेंथ के साथ नयापन भी दिखाना होगा।
कोच पठानिया ने कहा कि मुंबई के जिस स्टेडियम में मैच खेला जाना है वह बैटिंग के लिहाज से बढ़िया है। ऐसे में रनों का पीछा करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी ले सकती है। कोच पठानिया चंडीगढ़ सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम में कोच हैं।
पंजाब के हीरो

शिखर धवन इस सीजन में 402 रन बना चुके हैं। वहीं ऑल राउंडर लियाम लिविंगस्टन ने 385 रन बनाए हैं। इनके अलावा भानुका राजपक्षा ने 8 मैचों में और जॉन बेयरस्ट्रो ने 9 मैचों में 202 रन बनाए हैं। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 11 मैचों में कुल 195 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में केगिसो रबाडा सबसे सफल रहे हैं। उन्होंने 11 मैचों में कुल 21 विकेट हासिल किए हैं। उनके बाद राहुल चाहर ने 12 मैचों में 14 विकेट झटके हैं।
दोनों टीमों की टक्कर में पंजाब थोड़ा भारी
IPL के इतिहास में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आपस में 29 बार भिड़ी हैं। इनमें से 15 मैचों में पंजाब की और 14 मैचों में दिल्ली की जीत हुई है। वहीं मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दोनों टीमें पहली बार एक दूसरे के सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच हुए अंतिम पांच मैचों में से दिल्ली पंजाब पर भारी पड़ा है। इसने 4 मैच जीते हैं, जबकि पंजाब एक ही मैच जीत पाया है।