रितिक रोशन सबा आजाद का रिलेशनशिप अब किसी से छिपा नहीं है। इंट्रेस्टिंग बात है कि सबा की बॉन्डिंग रितिक की एक्स-वाइफ सुजैन के साथ भी काफी अच्छी है। सबा ने इंस्टाग्राम अपनी एक वीडियो क्लिप शेयर की है। इस पर सुजैन के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा है। सुजैन ने सबा को क्यूट नाम दिया है। बता दें कि रितिक रोशन हाल ही में सबा आजाद के साथ करण जौहर के बर्थडे पर पहुंचे थे। रिपोर्ट्स थीं कि वहां उन्होंने सबा को अपनी गर्लफ्रेंड के तौर पर इंट्रोड्यूस करवाया था।
सुजैन ने की तारीफ
रितिक रोशन सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। वही चर्चा है कि उनकी एक्स-वाइफ सुजैन खान अरसलान गोनी के संग रिलेशनशिप में हैं। इन चारों के बीच भी काफी अच्छी बॉन्डिंग है जिसे देखकर लोगों को अक्सर हैरानी होती है। दोनों कपल साथ में पार्टी करते हैं। सुजैन और सबा सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के लिए कमेंट्स करती रहती हैं। सबा ने रीसेंटली एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया है। इस पर सुजैन के कमेंट ने सबका ध्यान खींचा है। सुजैन ने लिट इमोजी के साथ लिखा है, वाओ सबू।
गोवा वाली पार्टी के थे चर्चे
बीते दिनों सुजैन ने गोवा में अपने कैफे का उद्घाटन किया जिसकी पार्टी में सबा और रितिक पहुंचे थे। सुजैन अरसलान गोनी के साथ गई थीं। चारों ने साथ में एंजॉय किया था और तस्वीरें भी शेयर की थी। सुजैन की यह पार्टी काफी चर्चा में थी। पहले लोगों को लग रहा था कि यह पूजा बेदी की पार्टी है। हालांकि बाद में पूजा बेदी ने बताया था कि सुजैन होस्ट थीं। साथ ही उनके रिश्ते पर कहा था कि सबको खुश रहने का हक है।