उत्तर प्रदेश News: बांदा Banda जेल में बंद मुख्तार अंसारी Mukhtar Ansari को लेकर एक बड़ी खबर आई है. बांदा जेल में नरमी बरतने के आरोप जेल के डिप्टी जेलर Deputy Jailer को निलंबित कर दिया गया है. उनपर मुख्तार को खास सुविधा देने का आरोप लगा है. बांदा जेल के डिप्टी जेलर वीरेशवर प्रताप सिंह पर आरोप लगा है कि जांच करने गई टीम को अनियमितता मिली थी.
बांदा जेल के डिप्टी जेलर पर बड़ा एक्शन लिया गया है. ये एक्शन बांदा जेल में जांच करने गए डीएम को मिली अनियमितता के बाद लिया गया है. इसके बाद बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी से नरमी बरतने के चलते डिप्टी जेलर वीरेशवर प्रताप सिंह को सस्पेंड किया गया. मंगलवार रात मडंल कारागार निरीक्षण के बाद बड़ी कार्रवाई हुई है. बांदा जिले के डीएम और एसपी ने मंगलवार रात को बांदा जेल में औचक निरीक्षण किया.

क्यों हुई कार्रवाई
औचक निरीक्षण के दौरान जेल में गंभीर अनियमितता देखी गई. जिसके बाद डिप्टी जेलर वीरेशवर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया. जांच के बाद जिला शासन ने प्रशासन को पत्र लिखा. जिला प्रशासन के पत्र लिखने के बाद शासन द्वारा ये कार्रवाई की गई. सूत्रों के मुताबिक प्रशासन को जेल के अंदर कई संदिग्ध सामान मिले हैं.
बता दें कि योगी सरकार मुख्तार अंसारी पर लगातार सिकंजा कसते जा रही है. बीते दिनों सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उन्हें बाहर का खाना नहीं दिए जाने की मांग की थी. अभी पूर्व विधायक को बाहर का खाना दिया जा रहा है, जिसका आदेश कोर्ट द्वारा पूर्व में दिया गया था.