
भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. आयरलैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. 23 साल बाद गुजरात के किसी खिलाड़ी को भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है. सीरीज का पहला टी20 मैच 26 जून 2022 को खेला जाएगा.
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे (IND v IRE T20) के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया है. 23 साल बाद यह मौका आया है जब गुजरात का खिलाड़ी टीम इंडिया की कप्तानी करेगा. इससे पहले 1998-99 में अजय जडेजा (Ajay Jadeja) को टीम इंडिया की वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. (Instagram)

हार्दिक पंड्या टीम इंडिया के टी20 में 9वें कप्तान बने हैं. इससे पहले भारत की टी20 टीम की अगुआई वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (Virat Kohli) , रोहित शर्मा, शिखर धवन और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर चुके हैं. (Instagram)
विज्ञापन

हार्दिक पंड्या ने चोट से उबरकर हाल में क्रिकेट में वापसी की है. उन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. (Instagram)

आईपीएल के 15वें सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा किया. हार्दिक ने मोर्चे से टीम की अगुआई की. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया. (Instagram)

पिछले एक साल में बीसीसीआई ने छठी बार टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे पर शिखर धवन को कप्तान बनाया था. (Instagram)
विज्ञापन

हार्दिक पंड्या इस समय शानदार लय में हैं. आईपीएल में जिस तरह से उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी की, उसकी चौतरफा वाहवाही हो रही है. हार्दिक पिछले काफी समय से पीठ की चोट से जूझ रहे थे.