कानपुर. 3 जून को यूपी के कानपुर से शुरू हुई हिंसा के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों समेत प्रदेश के कई शहरों में हुए उपद्रव के मामले में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर यूपी के अलग-अलग शहरों में बजरंग दल कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए. इसी कड़ी में कानपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. कानपुर दक्षिण में किदवई नगर थाने से कुछ दूरी पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया.

जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी ने बताया कि जिस तरीके से हिंदुओं की भावनाओं को आहत करते हुए हिंदू देवी देवताओं के मंदिरों को टारगेट किया जा रहा है, उसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में गहरा रोष व्याप्त है. जिसके चलते बजरंग दल कार्यकर्ता राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन संबंधित अधिकारी के माध्यम से पहुंचाएंगे. इसके साथ ही थाने से चंद कदमों की दूरी पर बैठे बजरंग दल कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ भी किया.

इसके अलावा शहर के ग्वालटोली मोहल्ले में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता हनुमान चालीसा का पाठ भी किया. बता दें कि कानपुर समेत यूपी के 9 जिलों में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में अब तक 360 से ज्यादा बवालियों को गिरफ्तार किया है. अब एक बार फिर 17 जून को होने वाली जुमे की नमाज के लिए भी यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर-शहर ड्रोन से निगरानी की जा रही है. अफसरों को फुट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं.