उदयपुर में गुरुवार को तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है। मंगलवार को दिनदहाड़े हुए तालिबानी मर्डर (कन्हैयालाल हत्याकांड) के बाद उदयपुर प्रशासन ने एहितयातन शहरभर में कर्फ्यू लगाया था। प्रदेशभर में इंटरनेट भी बंद है। इधर, आज प्रदेश के कई जिलों में विभिन्न संगठनों ने बंद बुलाया है।
उदयपुर संभाग में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पड़ोसी राज्य गुजरात ने डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में आने वाली गुजरात रोडवेज की बसों को गुजरात के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी में रोक दिया है। इसके बाद सभी यात्रियों को शामलाजी से राजस्थान आने वाली दूसरी बसों से अपने घरों या कामकाज वाली जगह पर जाना पड़ा।
गुजरात रोडवेज की सभी बसें अगले आदेशों तक राजस्थान में नहीं आएगी। वहीं गुजरात रोडवेज की जितनी बसें राजस्थान में हैं, उनको भी वापस बुलाने का निर्णय गुजरात रोडवेज प्रबंधन ने लिया है। गुजरात की सरकारी बसों को छोड़कर अन्य निजी बसें यथावत चल रही है।

डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में आने वाली गुजरात रोडवेज की बसों को गुजरात के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी में रोक दिया है।
उदयपुर के ADM ओपी बुनकर ने बताया कि बुधवार को तो दो शिफ्ट में लैब असिस्टेंट परीक्षा थी। इसके चलते थोड़ी ढील दी गई थी। मगर गुरुवार को यह परीक्षा सिर्फ एक शिफ्ट में है। ऐसे में सख्ती ज्यादा हो सकती है। पूरे प्रदेश में एक महीने के लिए धारा-144 लगा दी गई है। उधर, उदयपुर और जयपुर में बंद का ऐलान किया गया है।
आज उदयपुर आएंगे CM
मामले में NIA की जांच और पूछताछ गुरुवार को भी जारी रहेगी। NIA, SIT और उदयपुर पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उदयपुर पुलिस ने पकड़े गए गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार के घर पर भी छापेमारी की है। गुरुवार को NIA पूछताछ कर आरोपियों की गिरफ्तारी दिखा सकती है। इसके 24 घंटे बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया जा सकता है। उधर, गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, CS, DGP एवं अन्य अधिकारी उदयपुर आएंगे। यहां कन्हैयालाल के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे।

कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को उदयपुर में सर्व समाज की ओर से बंद बुलाया गया।
आज सर्व समाज निकालेगा बड़ी रैली
उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में सर्व समाज ने गुरुवार को विशाल रैली निकालने का निर्णय लिया है। यह रैली सुबह 9.30 बजे से निकाली जाएगी। रैली में सभी समाज के प्रतिनिधि और लोग शामिल होंगे। टाउन हॉल से रवाना होकर यह रैली कलेक्ट्रेट तक पहुंचेगी। BJP ने भी गुरुवार को उदयपुर में प्रदर्शन का ऐलान किया था। देर रात तक इस पर निर्णय नहीं हो पाया था।

टाउन हॉल से सभी समाज की ओर से रैली निकाली गई। सभी लोग कलेक्ट्रेट के बाहर शामिल होंगे।
रथ यात्रा पर आज होगा निर्णय
उदयपुर में 1 जुलाई को भव्य रथयात्रा निकाली जानी है। इसकी तैयारियां प्रशासन ने पहले ही कर ली थी। हत्याकांड के बाद इसके निकाले जाने पर संशय है। बुधवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा था कि रथ यात्रा निकाली जाएगी। हालांकि, प्रशासन ने इसे लेकर निर्णय अब तक नहीं किया है। उदयपुर के कलेक्टर ताराचंद मीणा का कहना है कि इस पर निर्णय गुरुवार को ही होगा। कलेक्टर ने लोगों से मामले में किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और कोई भी भ्रामक सूचना प्रसारित नहीं करने को कहा है।

गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार से NIA पूछताछ कर रही है। मंगलवार को दिनदहाड़े हुए तालिबानी मर्डर (कन्हैयालाल हत्याकांड) के बाद उदयपुर प्रशासन ने एहितयातन शहरभर में कर्फ्यू लगाया था।
पांच पुलिसकर्मी होंगे प्रमोट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस विभाग की तुरंत कार्रवाई की सराहना करते हुए राजसमंद के भीम से आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन करने का अहम फैसला लिया है। इसमें तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास एवं गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है।
आज बंद रहेगा जयपुर
कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में 30 जून को जयपुर बंद रखा जाएगा। बुधवार को जयपुर के सेवा सदन में हुई हिंदू संगठनों की बैठक में यह फैसला लिया गया। बंद के दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार और प्रतिष्ठान बंद रखे जाने का फैसला हुआ है। 3 जुलाई को हिंदू संगठन जयपुर में बड़ा विरोध मार्च निकालेंगे। जयपुर में हुई बैठक में RSS, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल समेत कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ BJP के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद रहे।
ATS करेगा सहयोग
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री ने जयपुर में महत्वपूर्ण बैठक ली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया है कि उदयपुर में हुई इस बड़ी घटना में मुकदमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है। इसलिए अब आगे की जांच NIA करेगा। इसमें राजस्थान ATS अपना पूरा सहयोग करेगा। पुलिस एवं प्रशासन को पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। उपद्रव करने वालों पर सख्ती की जाएगी। मुख्यमंत्री ने वर्तमान हालात को देखते हुए पुनः सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।

उदयपुर में बुधवार को बाजार बंद रहे। गुरुवार को भी जयपुर-उदयपुर बंद का ऐलान किया गया है। जयपुर में इसको लेकर हिंदू संगठनों की बैठक भी हुई।

जयपुर में गुरुवार को बंद बुलाया गया है। सुबह से ही शहर के बाजर बंद है। एहतियात के तौर पर 1 हजार पुलिस जवानों का जाब्ता तैनात किया गया है।
NIA पहुंची उदयपुर, केस दर्ज
बुधवार को NIA की विशेष टीम उदयपुर पहुंची। केस के संबंध में जानकारी ली। कन्हैयालाल की हत्या के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। ADG जंगा श्रीनिवास राव, दिनेश एमएन, DIG राजेन्द्र गोयल, SP राजीव पचार आदि ने भी उदयपुर पहुंच कर स्थितियां संभालीं।
मजिस्ट्रेट लगाए गए
उदयपुर शहर में हत्याकांड के बाद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

जैसलमेर में भी हिंदू संगठनों की ओर से बंद रखा गया है। गुरुवार सुबह से ही शहर के बाजार बंद रहे।
बुधवार को किया गया कन्हैयालाल का अंतिम संस्कार
बुधवार सुबह कन्हैयालाल का पोस्टमॉर्टम हुआ था। इसके बाद शव गोवर्धन विलास स्थित घर ले जाया गया। जहां से अशोक नगर शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस बीच कन्हैया के परिवार ने सरकार से आरोपियों को फांसी देने और परिवार को सुरक्षा देने की बात कही है।