LOKI फेम हॉलीवुड एक्टर टॉम हिडलेस्टन और उनकी मंगेतकर एक्ट्रेस जावे एश्टन जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। हालांकि इस बात की कपल ने कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की था। लेकिन दोनों ने ‘मिस्टर मैलकम लिस्ट’ के रेड कार्पेट प्रीमियर पर इस गुड न्यूज का खुलासा हुआ। दरअसल, एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर ऑफ-द-शोल्डर फ्लोर-लेंथ गाउन में अपने बेबी बंप को शो ऑफ करते हुए एक शानदार वॉक किया। कपल ने इसी साल जून में सगाई की थी।

3 साल से डेट कर रहा कपल
एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि, दोनों साल 2019 में फिल्म ‘बेट्रायल’ के सेट पर मिले थे। इसके बाद से दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। सूत्रों की मानें तो दोनों इस रिलेशनशिप को प्रइवेट रखना चाहते थे। कपल ने अपनी लाइफ को पब्लिकली भी प्राइवेट तरीके से रहते थे, पर ऑफ कैमरा दोनों की केमिस्ट्री बेहद दिल्चस्प थी। टॉम और जावे की सगाई की चर्चा तब शुरू हुई थी, जब साल 2022 के बाफ्टा अवॉर्ड्स में ऐक्ट्रेस के हाथों में अंगूठी नजर आई थी।

फ्रीडा पिंटो भी ‘मिस्टर मैलकम लिस्ट’ में आईं थीं नजर
टॉम हिडलेस्टन और जावे एश्टन की इस खुशखबरी पर फैंस और सेलेब्स ने बधाइयां दी हैं। ‘मिस्टर मैलकम लिस्ट’ के रेड कार्पेट प्रिमियर ईवेंट पर जावे एश्टन के अलावा फ्रीडा पिंटो, थियो जेम्स और डायरेक्टर एमा हॉली जोन्स जैसे सेलेब्स भी नजर आए थे। हालांकि इस ईवेंट में टॉम हिडलेस्टन नहीं मौजूद थे।

कपल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो टॉम के साथ जावे एश्टन भी मार्वल का हिस्सा बनने जा रही हैं। एक्ट्रेस अगले साल रिलीज होने वाली द मार्वल्स में नजर आएंगी। इस बीच, टॉम अपनी स्टैंडअलोन सीरीज लोकी के दूसरे सीजन के लिए भी तैयार हैं। एक्टर को आखिरी बार द व्हाइट डार्कनेस और द एसेक्स सर्पेंट में देखा गया था।