Udaipur News: उदयपुर हत्याकांड ने देश और प्रदेश को हिला कर रख दिया. देशभर से लोग इस हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया है. दोनों को अलग-अलग रखा गया है. फिलहाल दोनों आरोपी 13 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं.

13 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी
दरअसल गुरुवार को उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को उदयपुर जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस हत्या के केस को यूएपीए के तहत दर्ज किया गया है. वहीं एनआईए इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
नहीं लड़ेगा कोई आरोपियों का केस
वहीं गुरुवार को बार एसोसिएशन ने एलान किया कि कोई भी इन आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा. बार एसोशिएशन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर मेहता ने कहा कि हम चाहते हैं कि आरोपी को फांसी दी जाए. कोई वकील उनका प्रतिनिधित्व नहीं करेगा. ये कृत्य सामान्य नहीं है, ये आतंकवाद का कार्य है. वे न केवल समाज में बल्कि आंतक फैलाने की कोशिश की बल्कि पीएम तक को धमकी दे दी.