
39 वर्षीय पूर्व महिला कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2022 के जजिंग पैनल में नजर आईं. इस दौरान वह भी किसी मॉडल से कम नजर नहीं दिख रही थीं. पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. (Mithali Raj Instagram)

पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर अपनी जो तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में वह कोट के साथ बेलबॉटम जींस पहनी हुई नजर आ रही हैं. राज ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘फेमिना मिस इंडिया 2022 जजिंग पैनल का हिस्सा होने का अपना आकर्षण है. फेमिना मिस इंडिया.’ (Mithali Raj Instagram)

हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिताली राज को पत्र लिखते हुए संन्यास के लिए शुभकामनाएं दी थीं. पीएम मोदी के इस पत्र पर महिला खिलाड़ी ने भी दिल जीत लेने वाला जवाब दिया था. (Mithali Raj Instagram)

मिताली राज ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खेल में उनके योगदान को लेकर की गई प्रशंसा से अभिभूत हो गई हैं. उन्होंने कहा, ये सम्मान और गर्व की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री से इतना प्रोत्साहन मिल रहा है, जो मेरे अलावा लाखों के लिए आदर्श और प्रेरणास्रोत हैं. क्रिकेट में मेरे योगदान के लिए उनके द्वारा कहे गए प्रोत्साहन भरे शब्दों से मैं अभिभूत हूं. (Mithali Raj Instagram)

मिताली राज ने भारतीय महिला टीम के लिए 12 टेस्ट मैच खेलते हुए 19 पारियों में 43.7 की औसत से 699 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक दर्ज है. (Mithali Raj Instagram)

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने भारतीय महिला टीम के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में 232 मैच खेलते हुए 211 पारियों में 50.7 की औसत से 7805 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम सात शतक और 64 अर्धशतक दर्ज है. क्रिकेट के इन दोनों प्रारूपों के अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 89 मैच खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 84 पारियों में 37.5 की औसत से 2364 रन निकले हैं. (Mithali Raj Instagram)

बता दें मिस इंडिया 2022 (Miss India 2022) का खिताब इस साल सिनी शेट्टी (Sini Shetty) ने अपने नाम किया है. शेट्टी की मौजूदा उम्र महज 21 साल है. वह कर्नाटक से ताल्लुक रखती हैं. (Mithali Raj Instagram)