Mohammed Zubair in Supreme Court: फैक्ट चेकिंग वेबसाइट AltNews के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. मोहम्मद जुबैर ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. इसमें जुबैर ने कहा है कि सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई के लिए सहमत हो गया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने एक ट्वीट को लेकर पत्रकार मोहम्मद जुबैर खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने से इनकार कर दिया था.