अवनीत कौर सिर्फ टीवी एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस काफी बेताब नजर आते हैं.
वहीं अवनीत कौर भी अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
लेटेस्ट तस्वीरों में अवनीत कौर की खूबसूरती देखते ही बन रही है. इन तस्वीरों में वो वूलन वन पीस पहने हुए दिखाई दे रही हैं.
दरअसल अवनीत कौर इन दिनों कर्नाटका के कूर्ग में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने वहीं के शानदार लोकेशन से ये तस्वीरें शेयर की हैं.
अवनीत कौर को जब भी अपने बीजी शेड्यूल से वक्त मिलता है, वो नई-नई जगह एक्सप्लोर करने निकल जाती हैं. साथ ही वहां से तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपडेट भी देती हैं.
अवनीत कौर अभी महज 20 साल की हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग के बारे में जानकर आपको तगड़ा झटका जरूर लगेगा. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 32.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं.
बता दें अवनीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. आज वो जिस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं उसके पीछे उनकी मेहनत नहीं तो और क्या है.
अवनीत कौर छोटे पर्दे पर सिक्का जमाने के बाद अब टीकू वेड्स शेरू से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.