शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं। हालांकि अब उनकी नई फोटोज जो वायरल हो रही हैं वो ग्लैमरस नहीं बल्कि…
1/8
शहनाज गिल अपने चुलबुले अंदाज से हमेशा दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं।
2/8
हालांकि अब शहनाज ने जो नई तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वह किसी ग्लैमरस आउटफिट में नहीं बल्कि कीचड़ में नजर आ रही हैं।
3/8
शहनाज ने दरअसल अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं जहां आप देखेंगे कि वह कीचड़ में लेटी हैं और कभी उसे अपने माथे पर लगा रही हैं।
4/8
तो कभी पूरी बॉडी पर रगड़ कर लगा रही है। उनके कपड़े और बालों पर कीचड़ ही लगा है।
5/8
फोटोज शेयर कर शहनाज ने लिखा, ‘स्पा टाइम…ऑफरोडिंग।’ मतलब शहनाज ने मिट्टी से ही अपना स्पा कर लिया।
6/8
खैर फोटोज देखकर क्लीयर है कि शहनाज इस मोमेंट को खुलकर एंजॉय कर रही हैं और यही तो उनकी खास बात है कि वह हर चीज को एंजॉय करती हैं।
7/8
शहनाज ने इस फोटो में ऐसा पोज दिया है जैसे कोई ग्लैमरस शूट चल रहा हो।
8/8
वैसे इस अनोखे स्पा के बाद शहनाज ने खुद को साफ भी किया। शहनाज उनके इस भोले और मासूम बिहेवियर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।